सुरेश वाडकर

Search results

Tuesday, November 18, 2014

आम बजट वर्ष 2011-12 की विशेषताएं

आम बजट वर्ष 2011-12 की विशेषताएं

 01-MAR-2011
केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने वित्तवर्ष 2011-12 का आम बजट 28 फरवरी 2011 को लोकसभा में प्रस्तुत किया. आम बजट वर्ष 2011-12 की विशेषताएं निम्नलिखित है.

• आम बजट वर्ष 2011-12 का कुल व्यय 1257729 करोड़ रुपए.
• कुल आयोजन व्यय 441547 करोड़ रुपए और भिन्न आयोजन व्यय 816182 करोड़ रुपए रखा गया. जो वित्तवर्ष 2010-11 से आयोजन व्यय 18.3 प्रतिशत और भिन्न आयोजन व्यय 10.93 प्रतिशत अधिक है.   
• वित्तवर्ष 2011-12 में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 9 प्रतिशत होने का अनुमान है. जबकि वित्तवर्ष 2010-11 की बेहतर उपलब्धियों से विकास दर 8.6 प्रतिशत, कृषि विकास दर 5.4 प्रतिशत, औद्योगिक विकास दर 8.1 प्रतिशत और सेवा में वृद्धि 9.6 प्रतिशत रही.
• वित्तवर्ष 2011-12 में सकल कर प्राप्तियां 932400 करोड़ रुपए और कर भिन्न राजस्व प्राप्तियां 125425 करोड़ रुपए होने का अनुमान लगाया गया. 
• राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 5.5 प्रतिशत तथा राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 5.5 प्रतिशत से घटाकर 5.1 प्रतिशत किया गया.
• रक्षा सेवाओं के लिए 69199 करोड़ रुपए की पूंजीगत व्यय सहित 164415 करोड़ रुपए का प्रावधान  
• चिकित्सा के आधार पर सेवानिवृत्त रक्षा और अर्धसैनिक बलों के कार्मिकों को 100 प्रतिशत विकलांगता के लिए 900000 रुपए की एकमुश्त अनुग्रह क्षतिपूर्ति का प्रस्ताव.
• भारत निर्माण कार्यक्रम के लिए आवंटन वित्तवर्ष 2010-11 में आवंटित राशि से 10000 करोड़ रुपए बढ़ाकर 58000 करोड़ रुपए करने का प्रस्ताव.
• राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत आवंटन बढ़ाकर 7860 करोड़ रुपए करने का प्रस्ताव.
• वर्षा से खेती वाले लगभग 60000 गांवों में दलहन खेती को बढ़ावा देने के लिए 300 करोड़ रुपए का आवंटन.
• सब्जियों के प्रतिस्पर्धात्मक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए 300 करोड़ रुपए का आवंटन.
• कृषि उपज के भंडारण और भंडार गृह सुविधाओं संबंधी उपकरणों के लिए उत्पाद शुल्क के छूट का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव. • व्यक्तिगत करदाताओं को समान श्रेणी के लिए कर छूट की सीमा 160000 रुपए से बढ़ाकर 180000 रुपए करने का प्रस्ताव.
• वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयकर छूट की सीमा 240000 रुपए से बढ़ाकर 250000 रुपए करने और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयु सीमा 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष करने का प्रस्ताव.
• अति वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष या उससे अधिक की आयु के) के लिए एक अलग आयकर श्रेणी बनाए जाने का प्रस्ताव जिसमें 500000 रुपए तक की आय पर कोई कर नहीं. 
• इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना की पात्रता आयु 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष करने का प्रस्ताव. 
• 80वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की पेंशन 200 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 500 रुपए करने का प्रस्ताव.
• दीर्घावधि बांड में 20000 रुपए की अतिरिक्त छूट जारी रखने का प्रस्ताव.
• आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का पारिश्रमिक 1500 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 1 अप्रैल 2011 से 3000 रुपए करने का प्रस्ताव.
• गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर की 150वीं जयंती के अवसर पर भाइचारे की भावना को बढ़ावा देने के लिए एक करोड़ रुपए के अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार देने का प्रस्ताव.
• एक अक्टूबर 2011 से प्रतिदिन 10 लाख यूआईडी (विशिष्ट पहचान पत्र) संख्या जारी करने की योजना.
• भ्रष्टाचार से निपटने के उपायों पर विचार करने के लिए मंत्रिसमूह का गठन.
• कर के दायरे में आने वाली 130 वस्तुओं पर एक प्रतिशत का केंद्रीय उत्पाद शुल्क केंद्रीय उत्पाद शुल्क की दर 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव.
• सीमा शुल्क की वर्तमान दर बरकरार.
• 1000 रुपए प्रतिदिन के होटल आवास और शराब परोसने संबंधी लाइसेंस वाले एसी रेस्तरां पर सेवा कर का प्रावधान.
• 25 अथवा उससे अधिक बिस्तरों वाले सेंट्रली एसी अस्पतालों पर भी सेवाकर.
• निवेश के क्षेत्र में जीवन बीमा कंपनियों की बीमा पॉलिसी पर सेवाकर लगाने का प्रस्ताव
• सभी व्यक्तियों और 60 लाख रुपए तक के कारोबार वाले एकल प्रोपराइटर को लेखा परीक्षा की औपचारिकता से छूट
• राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक इसी वर्ष के दौरान संसद में पेश करने का प्रस्ताव.
• शिक्षा के लिए आवंटन में 24 प्रतिशत वृद्धि और सर्वशिक्षा अभियान के लिए वित्तवर्ष 2010-11 की तुलना में 40 प्रतिशत की वृद्धि करके 21000 करोड़ रुपए करने का प्रावधान. 
• कक्षा 9 और 10 के अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थियों के लिए मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति योजना शुरू करने का प्रस्ताव.
• अनुसूचित जातियों और जनजातियों को छोड़कर जातियों की गणना अलग से कराने का प्रस्ताव. आप्टिकल फाइबर बैकबोन के द्वारा उच्चतर शिक्षा और शोध के सभी 1500 संस्थानों को मार्च 2012 तक आपस में जोड़ने का प्रस्ताव.
• तीन वर्ष में सभी 250000 पंचायतों को ग्रामीण ब्राडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की योजना स्वास्थ्य के लिए योजना आवंटन में 20 प्रतिशत वृद्धि
• राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव
• वर्ष 2011-12 के दौरान 2000 से अधिक आबादी वाली सभी 73000 बस्तियों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य
• गंगा के अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण नदियों और झीलों की सफाई के लिए 200 करोड़ रुपए के विशेष आवंटन का प्रस्ताव
• पूर्वोत्तर क्षेत्र और विशेष श्रेणियों के राज्यों में विकास को बढ़ावा देने के लिए विशेष सहायता दोगुनी की गई
• प्रधानमंत्री की पुनर्निर्माण योजना के तहत जम्मू-कश्मीर की विकासात्मक आवश्यकताओं के लिए वर्ष 2011 में 8000 करोड़ और लद्दाख तथा जम्मू क्षेत्र में बुनियादी ढांचे संबंधित जरूरतों के लिए क्रमश: 100 और 150 करोड़ रुपए का आवंटन. • पिछडा क्षेत्र अनुदान निधि के तहत आवंटन में 35 प्रतिशत से अधिक वृद्धि.
• नक्सल प्रभावित जिलों की समस्याएं दूर करने के लिहाज से एकीकृत कार्ययोजना के लिए निधियों का आवंटन.
• बिजली से चलने वाले वाहनों के निर्माताओं द्वारा आयातित बैटरियों को बुनियादी शुल्क से छूट सौर लालटेन पर बुनियादी सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव.
• विधि संबंधी बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए आयोजना प्रावधान में तीन गुना वृद्धि कर 1000 करोड़ करने का प्रावधान

No comments:

Post a Comment